गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो फर्जी प्लेसमेंट कंपनी संचालकों को गिरफ्तार किया है। पीड़ितों में आशीष ठाकुर और अन्य लोग शामिल हैं, जिन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि आरोपी “आरएस हेल्थ केयर मैनेजमेंट मार्केटिंग प्रा. लिमिटेड” और “यूनीक मैनेजमेंट सर्विसेज प्रा. लिमिटेड” नामक फर्जी कंपनियों का संचालन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट और अन्य निजी कंपनियों में नौकरी व ट्रेनिंग दिलाने का झांसा दे रहे थे। फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर इन कंपनियों ने अलग-अलग लोगों से लगभग 30 लाख रुपए ठग लिए। सिहानी गेट पुलिस ने 13 दिसंबर को आरोपियों रितेश शर्मा और अमन को गिरफ्तार किया। ये दोनों मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की बात कबूल कर ली है। अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच अभी जारी है। गाजियाबाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी व्यक्ति या संस्था को पैसे देने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
https://ift.tt/52hRLlT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply