दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप (GRAP) स्टेज-4 लागू कर दिया गया है। इसके तहत गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहनों की सभी प्रमुख बॉर्डरों पर कड़ी जांच शुरू हो गई है। गाजीपुर बॉर्डर समेत गाजियाबाद के सभी प्रवेश बिंदुओं पर दिल्ली पुलिस सक्रिय है। पुलिसकर्मी दिल्ली में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन के दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रहे हैं। केवल नियमों का पालन करने वाले वाहनों को ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। दिल्ली सरकार ने ‘नो पीयूसी–नो फ्यूल’ नियम भी लागू किया है। इसके अनुसार, जिन वाहनों के पास वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) नहीं होगा, उन्हें दिल्ली में ईंधन (पेट्रोल, डीजल या सीएनजी) नहीं मिलेगा। इस नियम से गाजियाबाद से आने-जाने वाले हजारों वाहन चालक प्रभावित हो रहे हैं। इसके अलावा, दिल्ली के बाहर पंजीकृत बीएस-VI से कम श्रेणी वाले वाहनों का राजधानी में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसे निजी और व्यावसायिक वाहनों को गाजियाबाद बॉर्डर से ही वापस भेजा जा रहा है। बॉर्डरों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों के रजिस्ट्रेशन, पीयूसी सर्टिफिकेट और उनकी श्रेणी की जांच कर रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों को चेतावनी दी जा रही है और जरूरत पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जा सकती है। प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में गाजियाबाद–दिल्ली बॉर्डर पर निगरानी और कड़ी की जा सकती है। गाजियाबाद के सभी बॉर्डरों पर यह जांच लगातार जारी रहेगी। वाहन चालकों से नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई है।
https://ift.tt/o3mFxAn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply