DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गाजियाबाद में दवा फैक्ट्री पर दिल्ली पुलिस की RAID:अलग-अलग कंपनियों की नकली दवाएं बनाते थे, यूपी से लेकर दिल्ली तक सप्लाई करते

गाजियाबाद के लोनी इलाके में दिल्ली पुलिस ने एक दवा फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस फैक्ट्री से भरी मात्रा में स्कीन केयर मेडिसिन, दवाई बनाने के उपकरण, कच्चा माला बरामद हुआ है। यहां पर नकली दवाएं बनाई जा रही थी। इस फैक्ट्री को रिहायशी इलाके में संचालित किया जा रहा था। यहां रात के समय ही काम किया जाता था। ये फैक्ट्री 400 गज के मकान में बनी है। इस मकान का मालिक शौकत अली है। जो अपने परिवार के साथ फरार है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को दिल्ली के सदर बाजार से नकली दवाइयां के मामले में अरेस्ट किया। टीम ने मौके से बड़ी संख्या में दवाएं जब्त की हैं। बताया जा रहा है यहां से यूपी, दिल्ली, और अलग अलग राज्यों में नकली दवाई सप्लाई होती थी। गौरव भगत इस फैक्ट्री का संचालन कर रहा था। जिसे दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई। दिल्ली क्राइम ब्रांच आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा करेगी। जिस मकान में फैक्ट्री चल रही थी उसे सील कर दिया गया है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक दवाई सप्लायर है। इससे पहले 3 नवंबर को गाजियाबाद पुलिस ने तीन करोड़ रुपए का कफ सिरप भी पकड़ा था, इसके तार अलग अलग राज्यों और बांग्लादेश से जुड़े थे। ​​​​​​​ पड़ोस में रहने वाली महिला ने बताया कि इस मकान में शाम को ही कई लोग काम करने आते थे। यह नहीं पता कि वह कहां के रहने वाले हैं। सबसे पहले दो तस्वीरें देखिए गत्ते में छिपाकर रखी गई थी दवाएं गाजियाबाद के लोनी मीरपुर इलाके में सुबह में करीब 6 बजे औषधि विभाग, जिला प्रशासन और दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची। वे दूर गाड़ी करके चुपके से दवा फैक्ट्री पहुंचे। फोर्स को देख कर्मचारी भागने लगे। मौके पर अफरा तफरी ,मच गई। पुलिस ने दौड़कर दो कर्मचारियों को पकड़ लिया। अंदर गत्ते में दवाएं छिपाकर रखी गई थी। उन्हें खोलकर देखा गया तो दवाएं नकली मिली। कुछ दवाएं अभी खुले में रखी गई थी। तैयार नहीं हो पाई थी। उन्हें जब्त कर लिया। उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है। सितंबर से चल रही थी दवा फैक्ट्री अधिकारियों के मुताबिक यह अवैध फैक्ट्री सितंबर महीने से संचालित की जा रही थी। गोपनीय सूचना के आधार पर आज यहां छापा मारा गया। मौके से भारी मात्रा में अलग -अलग कंपनियों की नकली दवाइयां, कच्चा माल, पैकिंग मशीनें और लेबल बरामद किए गए हैं। उन्हें जब्त कर दिया गया है। दवाइयों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, जिससे उनके बारें में पता लगाया जा सके। फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारियों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दिल्ली सहारनपुर रोड से ढाई किलोमीटर अन्दर बसे मीरपुर हिन्दू गांव में दिल्ली क्राइम ब्रांच और गाजियाबाद औषधि विभाग ने छापा मारकर नकली स्क्रीन दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। —————————– ये खबर भी पढ़ें… दरोगा-जवान को पीटा, धमकाया; प्रयागराज में खुद को मंत्री का समर्थक बता रहे प्रॉपर्टी डीलर का भौकाल प्रयागराज में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल ‘नंदी’ का समर्थक बताते हुए दरोगा और सिपाही को पीट दिया। कहा- मंत्री तुम लोगों की खबर लेंगे। शुक्रवार रात कार की टक्कर की वजह से दो गुटों में झगड़ा हुआ था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/aWyo26D

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *