गाजियाबाद में एक साथ ठिठुरन बढ़ी है। जहां कोहरे में शीतलहर जैसा मौसम है। शहर में रेन बसेरों में निराश्रितों के लिए रुकने व सर्दी से बचाव के लिए अलावा की व्यवस्था की है। डीएम रविंद्र मांदड़ खुद निरीक्षण कर रहे हैं। कई जगह अभी भी सर्दी में बेसहारा लोग ठिठुर रहे हैं। लोग खुद अलावा जला रहे नगर निगम गाजियाबाद ने सर्दी से राहत व बचाव के लिए के लिए मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने और रेन बसेरों में सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। जहां अधिकारी खुद निरीक्षण कर रहे हैं। डीएम रविंद्र मादंड़ लगातार रात में निरीक्षण कर बेसहारा लोगों काे कम्बल बांट रहे हैं। शहर के प्रमुख चौराहों जैसे चौधरी मोड़, कालका गढ़ी, किराना मंडी, पुराना बस स्टैंड, हापुड़ चुंगी और वसुंधरा सेक्टर-1 पर लोग अलावा जला रहे हैं। कुछ स्थानों पर अलावा की व्यवस्था नहीं है। हापुड़ रोड, कविनगर में भी यही हाल है। रेन बसेरों में बढ़ने लगी भीड़ नगर निगम द्वारा संचालित रेन बसेरों में बेसहारा लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। डीएम पिछले 2 दिनों से निरीक्षण कर रहे हैं। यहां लगातार साफ सफाई के निर्देश, लाइट, पानी, गर्म कपड़े, सोने के लिए भी व्यवस्था की गईं हैं। मनोरंजन के लिए टीवी और गर्म रहने के लिए अन्य जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर निगम ने पहले ही 22 से अधिक रेन बसेरों को तैयार किया है। डीएम रविंद्र मांदड़ ने निर्देश दिए हैं कि यदि कहीं भी लापरवाही पाई गई तो जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जहां भी रेन बसेरे हैं सम्बंधित अधिकारी रात में वहां पहुंचकर खुद भी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगे।
https://ift.tt/eHIY2MN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply