गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने-बेचने वाले उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 5/6 पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस ने उन्हें रोककर तलाशी ली तो उनके पास से कई लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ। पूछताछ में उनकी पहचान अलीगढ़ निवासी सलीम और दिल्ली निवासी साहिल के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि सलीम ट्रेनों में यात्रियों के बैग, मोबाइल और लैपटॉप चोरी करता था। वह चोरी का सामान साहिल को बेच देता था, जो उसे आगे बेचकर मुनाफा कमाता था। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उनके खिलाफ पुलिस रिकॉर्ड में पहले से ही लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 10 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन और 8 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पेशेवर चोर हैं और यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। डीसीपी जीआरपी गाजियाबाद सुदेश कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि आरोपी सलीम पहले भी गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो चुका है। जून महीने में जेल से छूटने के बाद उसने दोबारा चोरी की वारदातें शुरू कर दी थीं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उनके एक साथी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/c2qHf8r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply