गाजियाबाद में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण कई सड़क हादसे हुए। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन आपस में टकरा गए। जिले में बीते चार घंटे के अंदर पांच अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की टक्कर हुई। सबसे ज्यादा हादसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के भोजपुर क्षेत्र में दर्ज किए गए। इन दुर्घटनाओं में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई, जो एक राहत की बात रही। हालांकि, हादसों के कारण कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस के अनुसार, अधिकतर हादसे ओवरटेक करने के दौरान हुए, क्योंकि घने कोहरे में वाहन स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे थे। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस, स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर पहुंचीं। एनएचएआई की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया ताकि यातायात सामान्य हो सके। विभिन्न स्थानों से 10 से अधिक क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड किया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के मौसम में अत्यधिक सावधानी बरतें। उन्हें तेज रफ्तार से बचने, ओवरटेक न करने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है, खासकर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर।
https://ift.tt/oBZfsJt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply