गाजियाबाद के भोजपुर में तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 3 नाबालिग किशोर को कुचल दिया। हादसे के होने के बाद 50 मीटर तक बाइक सड़क पर घिसटती रही। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे को मेरठ रेफर किया गया है। मौत का पता चलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर भोजपुर थाना प्रभारी सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। घटना के बाद आरोपी चालक कैंटर लेकर फरार हो गया। पेट्रोल भरवाने घर से निकले थे गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी इमरान (13) पुत्र नाजिम, वसीम (16)पुत्र सलीम व समद पुत्र जान मोहम्मद बाइक से ग्राम सैदपुर से चुड़ियाला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। पीछे से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी। बताया गया है कि कैंटर की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक 50 मीटर तक घिसटती चली गई। इमरान व वसीम की मौत हो गई है। घायल समद को परिजन जीवन अस्पताल मोदीनगर ले गए। जिसे सुभारती अस्पताल मेरठ के लिए रेफर किया है। परिवार में मचा कोहराम करने वाले दोनों किशोर के घर पास हैं परिवार में जैसे ही पता चला तो कोहराम मच गया। इमरान सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा था। SO भोजपुर सचिन कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर FIR दर्ज की जा रही है, घटना के बाद आरोपी चालक का कोई पता नहीं चला। कुछ लोगों द्वारा यह बताया गया है कि तेज रफ्तार कैंटर से हादसा हुआ है। अलग-अलग स्थान पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश व जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/4poJLhn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply