गाजियाबाद की मसूरी थाना पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लोगों को भरोसे में लेकर उनकी गाड़ियां किराए पर लेने के बहाने हड़प लेता था। पुलिस ने उसके पास से 8 महंगी गाड़ियां बरामद की हैं। यह मामला 1 दिसंबर 2025 को सामने आया, जब नदीम नामक व्यक्ति ने मसूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। नदीम ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर निवासी उवैदुल्ला नामक युवक ने उससे संपर्क किया था और खुद को कार किराए के व्यवसाय से जुड़ा बताया था। नदीम के अनुसार, मार्च 2025 में उसकी बातचीत आरोपी से OLX के माध्यम से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई, जिसके बाद धीरे-धीरे उनमें विश्वास कायम हो गया। जुलाई 2025 में आरोपी ने पहली बार नदीम से एक होंडा सिटी कार किराए पर ली। उसने प्रति माह 30 हजार रुपये किराया देने का वादा किया। पहले महीने उसने समय पर भुगतान किया, जिससे नदीम का भरोसा और बढ़ गया। इसके बाद आरोपी ने विभिन्न बहानों से नदीम से कुल 11 गाड़ियां किराए पर ले लीं। शुरुआती कुछ महीनों तक उसने कुछ गाड़ियों का किराया दिया, लेकिन बाद में धीरे-धीरे भुगतान बंद कर दिया। जब नदीम ने गाड़ियों के बारे में जानकारी मांगी, तो आरोपी टालमटोल करने लगा। इससे नदीम को धोखाधड़ी का संदेह हुआ। जांच में पता चला कि आरोपी ने इन 11 गाड़ियों में से 2 को गिरवी रख दिया था। कुछ गाड़ियां बाद में लौटा दी गईं, लेकिन 5 गाड़ियां आरोपी ने मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-12 में अपने परिचितों के पास पहुंचा दी थीं। 8 दिसंबर 2025 को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी उवैदुल्ला को मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 8 कारें बरामद की हैं, जिनमें थार, वर्ना, अर्टिगा, स्विफ्ट और फ्रॉन्क्स जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/nUBv41c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply