गाजियाबाद निवासी जतिन डैंग ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। टेलीग्राम पर पार्ट-टाइम ऑनलाइन काम का लालच देकर उनसे 23 लाख 97 हजार 551 रुपए की ठगी की गई है। मामला साइबर सेल तक पहुंचा, जहां पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जतिन के अनुसार घटना 25 अक्टूबर से शुरू हुई। एक महिला ने टेलीग्राम पर उनसे संपर्क किया और छोटे-छोटे कार्य भेजे, जिन्हें पूरा करने पर उन्हें कुछ भुगतान भी मिला। इससे जतिन को भरोसा हो गया कि काम वास्तविक है। कुछ दिनों बाद दूसरी महिला ने उनसे संपर्क किया और अधिक कमाई वाले बड़े टास्क का प्रस्ताव दिया। उन्हें एक वेबसाइट लिंक भेजकर पहले छोटे निवेश करवाए गए, जिनकी राशि वापस भी मिली। वापस पैसा मिलने से जतिन का विश्वास और बढ़ गया। इसके बाद धोखेबाजों ने फीस, लेवल अपग्रेड और सिस्टम चार्ज जैसे कारण बताकर उनसे लगातार पैसे जमा करवाए। जतिन ने 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक के कई लेनदेन अलग-अलग बैंक खातों और UPI IDs पर किए। जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की तो उनसे कहा गया कि और राशि जमा कराने पर ही निकासी संभव है। कुछ दिनों बाद सभी टेलीग्राम ग्रुप, चैट और संपर्क नंबर बंद कर दिए गए। तभी जतिन को एहसास हुआ कि वे ठगी का शिकार हो गए हैं। कुल रुपए 23,97,551 में से केवल 55,714 रुपए ही वापस लौटाए गए हैं। जतिन ने चैट हिस्ट्री, बैंक ट्रांजैक्शन, स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत साइबर सेल को सौंप दिए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धोखेबाज कई फर्जी खातों और डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर रहे थे।
https://ift.tt/Q5mJIyj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply