दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लालकुआँ के पास सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मृतक की पहचान 58 वर्षीय मोहम्मद हुसैन, निवासी नोएडा, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से हापुड़ जा रहे थे। लालकुआँ के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंचने पर तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना कविनगर पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मिलने पर मोहम्मद हुसैन के परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि वाहन की पहचान हो सके और चालक को जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है। थाना कविनगर पुलिस के अनुसार, फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/DfSoXU2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply