गाजियाबाद से सटी दिल्ली की सीमाओं पर वायु प्रदूषण को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। राजधानी दिल्ली में बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जिसका सीधा असर गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले वाहनों पर पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने ‘नो पीयूसी – नो फ्यूल’ नियम लागू किया है, जिसके तहत वैध प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को पेट्रोल, डीजल या सीएनजी नहीं मिलेगी। इस नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद से जुड़े सभी बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। गाजीपुर, लोनी और कौशांबी सहित गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले सभी प्रमुख सीमा बिंदुओं पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर हैं। दिल्ली में प्रवेश से पहले प्रत्येक वाहन के दस्तावेज, पीयूसी और पंजीकरण की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली के बाहर पंजीकृत बीएस-VI मानक से नीचे के वाहनों के राजधानी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि ऐसे वाहन गाजियाबाद बॉर्डर पर पकड़े जाते हैं, तो उन्हें वहीं से वापस लौटा दिया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और अन्य सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह सख्ती तब तक जारी रहेगी जब तक राजधानी की वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो जाता।
https://ift.tt/ga8BATL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply