मेरठ की रैपिड ट्रेन में सामने आए अश्लीलता मामले की जांच अब गाजियाबाद पुलिस करेगी। प्रारंभिक जांच में घटना स्थल गाजियाबाद क्षेत्र का पाए जाने के बाद मोदीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला तब सामने आया जब ट्रेन के भीतर एक युवक-युवती द्वारा अश्लील हरकतें की गईं और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा और पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ‘नमो भारत’ कर्मचारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बिना अनुमति वीडियो बनाना और उसे सार्वजनिक करना नियमों का गंभीर उल्लंघन है। कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। गाजियाबाद पुलिस, आरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर जांच कर रही हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों से जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी युवक-युवती की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक परिवहन में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। रैपिड ट्रेन में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाएगी। मामले में जल्द गिरफ्तारियां और कानूनी कार्रवाई की संभावना है।
https://ift.tt/WtQzrME
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply