शाहजहांपुर में बुधवार शाम एक ट्रेन हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। गुरुवार सुबह शवों को गांव लाए जाने के बाद परिजनों में मातम छा गया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। यह हादसा बुधवार को निगोही थाना क्षेत्र के बिकन्ना गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान सेठपाल, उनकी पत्नी पूजा, बेटी निधी और बेटे सूर्यांश के रूप में हुई है। पांचवां मृतक लखीमपुर के उचौलिया थाना क्षेत्र के बनके गांव निवासी हरिओम था, जो सेठपाल का साढ़ू था। यह सभी बाइक से जा रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को गांव लाया गया। शवों को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक सेठपाल के पिता बाबूराम का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने बेटे, बहू और पोता-पोती को बार-बार पुकार रहे थे। इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है और बुधवार रात किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) अरविंद कुमार और स्थानीय भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। प्रशासन ने बताया कि मृतक परिवार को पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सेठपाल मिलनसार स्वभाव के थे और उनकी मौत से पूरे गांव में शोक है। वहीं, सेठपाल के परिवार में अब उनकी एक आठ साल की बेटी परी बची है। उसको नही पता कि अब उसके पापा कभी भी नही आएंगे। रात भर वह अपने मां बाप से नही मिली तो सुबह होते ही परी अपने मां बाप और बहनों के बारे में परिवार के अन्य सदस्यों पूछ रही है। वह उनके पास जाने की जिद कर रही है। परिवार जैसे तैसे परी को समझाने की कोशिश कर रहा है। जिससे उसका भी रो रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद जब शवों को उनके गांव ले जाया गया तो एडीएम एफआर अरविंद कुमार तिलहर विधानसभा से भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के साथ गांव पहुंच गए। वह सेठपाल के परिवार से मिले। दोनों ने सेठपाल के परिवार से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। एडीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/bMAw8SG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply