श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार में ब्रह्मानंद तिवारी की पत्नी निर्मला तिवारी की कथित गलत ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है। परिजनों के अनुसार, निर्मला तिवारी को पथरी के साधारण ऑपरेशन के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। नर्सिंग होम प्रबंधन ने बहराइच के एक चिकित्सक को दूरबीन विधि से ऑपरेशन करने के लिए बुलाया था। परिवार का दावा है कि डॉक्टर को प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं थी, जिसके कारण ऑपरेशन के दौरान पेट में कई गहरे चीरे लगाए गए और आंतरिक अंगों को गंभीर क्षति पहुंची। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। पेट में सूजन और संक्रमण फैलने के कारण उन्हें एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति होने पर अंततः उन्हें लखनऊ के पीजीआई रेफर किया गया, जहां लंबे उपचार के बाद मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले, परिजनों की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने आकाश नर्सिंग होम की जांच की थी। जांच में प्रारंभिक अनियमितताएं पाए जाने पर करीब एक सप्ताह पहले अस्पताल को सील कर दिया गया था। महिला की मौत के बाद अब परिवार ने जांच प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं। सीएमओ के आदेश पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/IRtHVj3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply