तुम्हें अब पसंद नहीं करती हूं, तुम्हारा दोस्त क्रिश पसंद हैं। तुम्हें मरना है तो मर जाओ…, प्रेमिका की यह बातें सुनकर 12वीं के छात्रा ने कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। इकलौते बेटे का शव फंदे से लटका देख मां चीखी और बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। प्रेमी-प्रेमिका के बीच बातचीत का यह ऑडियो मिलने पर नौबस्ता पुलिस ने छात्र का मोबाइल कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। छात्र के पिता ने कन्नौज की रहने वाली लड़की पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है।
यशोदानगर के ओ-ब्लाक निवासी नीरज राय का कानपुर देहात में ढाबा है। परिवार में पत्नी मंजू, दो बेटियां वंशिका व नाभिका हैं और 17 वर्षीय इकलौता बेटा हृदय राय 12वीं का छात्र था। पिता ने बताया कि बेटा मां भारती इंटर कालेज में पढ़ता था और रविवार को ढाबा संभालता था। बुधवार रात करीब 11.30 बजे वह कमरे में सोने गया था, लेकिन लाइट जलती देख उसकी मां बंद करने पहुंचीं तो बेटे को चादर के फंदे से लटका देखा। जोर से चीखने के बाद वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। चीख सुनकर दोनों बेटियां और पड़ोसी पहुंचे। फंदे से शव उतारा गया, लेकिन तब तक बेटे की सांसें थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। पिता के अनुसार बेटे के मोबाइल में एक ऑडियो मिला है, जिसमें उसकी प्रेमिका से बातचीत रिकार्ड है। वह कह रही है कि मैं तुम्हें अब पंसद नहीं करती हूं, छोड़ना चाहती हूं। मैं तुम्हारे दोस्त क्रिश से बात करना चाहती हूं, तुम जो चाहो करो। इस पर बेटा कहता है कि तुमने पहले क्यों नहीं बताया, मैं मर जाउंगा। जवाब में लड़की कहती है, मर जाओ। पिता के अनुसर इंस्टाग्राम में बेटे व उसकी प्रेमिका की चैटिंग भी है। पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए कब्जे में लिया है। छात्र फंदे पर लटका था, प्रेमिका की आ रही थी कॉल
छात्र के परिजनों ने बताया कि जब वह फंदे पर लटका था, उसकी प्रेमिका की कॉल आ रही थी। कॉल की आवाज सुनकर ही उसकी मां ने उसके कमरे की तरफ रुख किया तो लाइट जलती देखी थी। परिजनों के अनुसार फंदे पर लटकने से पहले भी भी उससे बात हुई थी। कन्नौज में समारोह में हुई थी लड़की से मुलाकात
पिता ने बताया कि करीब एक साल पहले बेटा कन्नौज एक समारोह में शामिल होने गया था, वहीं लड़की से उसकी मुलाकात हुई थी। उसके बाद मोबाइल पर उसकी बातचीत शुरू हो गई। दोनों मिलते भी थे। प्रेम प्रसंग शुरू होने पर लड़के का खूब आर्थिक शोषण हुआ। फिर एक झटके में बेटे से कह दिया जाओ मर जाओ। हमारा तो इकलौता सहारा चला गया। पिता ने कहा पुलिस से शिकायत की है। बेटा खोया है, कार्रवाई करेंगे।
https://ift.tt/PVcAhYK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply