बेनाझाबर में नगर निगम की ओर से निर्मित नए मंगल भवन को लेकर उठ रही चर्चाओं के बाद महापौर प्रमिला पांडेय ने स्पष्ट कहा कि यह मंगल भवन पूरी तरह गरीब, दलित एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों के लिए ही बनाया गया है। रविवार को मंगल भवन के उद्घाटन के बाद आपसी खींचतान शुरू हो गई थी। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस भवन को किसी भी निजी संस्था को न तो सौंपा गया है और न ही सौंपा जाएगा। इस संबंध में फैलाए जा रहे सभी भ्रम और अफवाहें निराधार हैं। CSR फंड से कराया गया निर्माण महापौर ने बताया कि जेसीआई संस्था ने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अपने CSR फंड से इस मंगल भवन के निर्माण में सहयोग दिया है, लेकिन इसके बावजूद भवन का संचालन पूर्णता कानपुर नगर निगम के हाथों में ही रहेगा। इसकी चाभी भी रविवार को नगर निगम को मिल गई है। उन्होंने दोहराया कि यहां किसी भी प्राइवेट संस्था की भूमिका नहीं है और न ही भविष्य में होगी। जल्द नगर निगम बुलाएगा कार्यकारिणी उन्होंने कहा कि जल्द ही नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें यह प्रस्ताव लाया जाएगा कि गरीब और वंचित परिवारों को किस आधार पर मंगल भवन उपलब्ध कराया जाए, ताकि योग्य लाभार्थियों को ही इसका फायदा मिल सके। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है मंगल भवन महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ और सिर्फ गरीबों, दलितों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए है। गरीबों के हित में जो भी कदम उठाने होंगे, नगर निगम जरूर उठाएगा। चाहे कोई कितना भी विरोध क्यों न करे।उन्होंने यह भी बताया कि नगर निगम की योजना दक्षिण क्षेत्र में भी इसी तरह का एक और मंगल भवन निर्माण करवाने की है, जिससे शहर के अन्य क्षेत्रों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को भी सुविधा मिल सके।
https://ift.tt/JVZG7Ps
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply