DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गन्ना लदी ट्रॉली में घुसा मिनी ट्रक, 3 की मौत:अंबेडकरनगर में हादसा, 6 गंभीर घायल, मेले में मिठाई बनाकर लौट रहे थे बुलंदशहर

अंबेडकर नगर में डीसीएम–ट्रॉली टक्कर में 3 की मौत: 6 घायल, जिला अस्पताल रेफर; सभी बुलंदशहर के
प्रमोद यादव | अंबेडकर नगर अभी अंबेडकरनगर में तेज रफ्तार डीसीएम (मिनी ट्रक) पीछे से गन्ने से लदी ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। हादसे में डीसीएम सवार ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक और घायल बुलंदशहर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। डीसीएम सवार सभी लोग श्रवण क्षेत्र (पौराणिक स्थल) के दर्शन कर वापस बुलंदशहर लौट रहे थे। इसी दौरान मोड़ के पास अंधेरे में गन्ना लदी ट्रॉली दिखाई नहीं दी और डीसीएम सीधे पीछे से टकरा गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना जिला मुख्यालय से 19 किलोमीटर दूर अहिरौली थाना क्षेत्र की है। हादसे की तस्वीरें… पूरा मामला पढ़िए…
अहिरौली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रात करीब 11 बजे यादव नगर अटवाई मोड़ के पास, अनुभव रेस्टोरेंट के नजदीक एक डीसीएम (UP81 DT 2933) पीछे से गन्ना लदी ट्राली में घुस गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। मृतकों में बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के कुमरौवा गांव निवासी सुधीर उर्फ मोनू पुत्र शिव और धर्मवीर पुत्र डोली सिंह शामिल हैं। जबकि अलीगढ़ के रहने वाले तीसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। शेष 6 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घायलों में सत्य पाल (46) पुत्र अमर सिंह, सतीश कुमार (40) पुत्र महेंद्र सिंह, विशम्भर (42) पुत्र रामचरन सिंह, राजेश सिंह (38) पुत्र गोविंद राम, छोटेलाल (47) पुत्र मलखान और सुशील कुमार पुत्र घनश्याम सिंह शामिल हैं। ये सभी भी डिबाई थाना क्षेत्र के कुमरौवा गांव के ही रहने वाले हैं। डीसीएम में मौजूद लादन सिंह ने बताया- हम लोग श्रवण क्षेत्र मेला देखकर रात करीब 11 बजे बुलंदशहर के लिए निकले थे। रास्ते में अचानक गन्ने से लदी ट्रॉली से डीसीएम टकरा गई। ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। हादसे की तस्वीरें देखिए… लगा भीषण जाम, क्रेन से हटवाए दोनों वाहन
टक्कर के बाद दोनों वाहन बीच सड़क फंस गए। जिसके कारण रोड की दोनों ओर भीषण जाम लग गया। अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को रोड साइड में करवाया। इसके बाद यातायात सामान्य हो सका। गोविंद साहब मेले में खजला बनाने का करते थे काम
डीसीएम सवार लादन सिंह ने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग अंबेडकरनगर में लगने वाले गोविंद साहब मेले में खजला (खाने की मिठाई) बनाने का काम करते थे। मेला समाप्त होने के बाद वे घर लौट रहे थे। अहिरौली थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया- दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रॉली चालक और वाहन से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। ————————————- ये खबर भी पढ़िए… साहब…भीख मांग लूंगा, चोरी नहीं करूंगा, VIDEO:एनकाउंटर में गोली लगी तो संभल SP के सामने गिड़गिड़ाया कार लिफ्टर संभल में पैर में गोली मारकर पुलिस ने कार लिफ्टर को अरेस्ट किया। हॉफ एनकाउंटर के बाद कार लिफ्टर पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। SP से हाथ जोड़कर कहता रहा, “साहब, भीख मांगकर गुजारा कर लूंगा, लेकिन कभी चोरी नहीं करुंगा।” घटना मंगलवार की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल जाने वाले मार्ग की बताई जा रही है। पुलिस टीम वहां संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान स्विफ्ट डिजायर कार सवार पुलिस को देखकर घबरा गया। पूरी खबर पढ़िए…


https://ift.tt/9o4sO8g

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *