मेरठ के गन्ना भवन में भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना सोमवार दोपहर से लगातार जारी है, किसानों का कहना है कि जब तक हमारी सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है हम यहां से नहीं उठेंगे और न ही अधिकारियों को जाने देंगे। किसानों ने चढ़ाई कढ़ाई किसानों ने रात में ही गन्ना भवन में कढ़ाई चढ़ाकर खाना बनवाया और अधिकारियों को भी खिलाया। उनका कहना है कि हम लंबे समय से अपनी समस्या अधिकारियों के सामने रखते आ रहे है लेकिन हमे सिर्फ आश्वासन मिलता है किसी भी समस्या का निस्तारण आज तक नहीं हुआ है। हमे कोई परेशानी नहीं – अनुराग जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम किसान तो दिन रात खेतों में काम करते हैं, इसलिए हमे कहीं भी रूकने में कोई समस्या नहीं है। अपना हक लेने के लिए हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। अधिकारियों को यहां रोकने का उदेश्य सिर्फ यह है कि ताकि वह इस बात को समझ सकें कि किन परेशानियों के साथ किसान दिन रात काम करता है। मनोरंजन के साधन भी रखे किसानों ने रात से ही अपने मनोरंजन कि लिए ट्रेक्टरों में डीजे बजाकर डांस किया साथ ही हुक्का और ताश लेकर पहुंचे किसानों ने पूरी रात हुक्का पीकर ताश खेलते हुए निकाल दी। उनका कहना है कि इस समय हमारे काम का समय है । जिस समय हमारे लिए एक एक मिनट कीमती है उस समय हम अपने हक के लिए यहां बैठे हैं। बोले समाधान होने तक बंधक रहेंगे अधिकारी भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता डॉ हर्ष चहल ने बताया कि हमने डिप्टी सीसी राजीव रॉय को यहां इसलिए बैठा रखा है क्योकि कल ये झूठ बोलकर यहां से चले गए थे। अब अधिकारी यहां से जभी जाएंगे जब हमारी मांगे पूरी हो जाएंगी और धरना समाप्त हो जाएगा।
https://ift.tt/62Qiz1H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply