बलरामपुर के थाना तुलसीपुर क्षेत्र में गन्ना तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह घटना 23 दिसंबर को हुई, जब ग्राम सेखुनिया खुर्द निवासी मदन गोपाल का गन्ना तोड़ने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि रामनिवास उर्फ छोटू, रामनरेश उर्फ पहलवान और बसंतलाल उर्फ बड़कऊ ने लाठी-डंडे और लोहे की सरिया से मदन गोपाल पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मदन गोपाल की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, जहां 24 दिसंबर को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में हत्या की धाराएं बढ़ा दीं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 25 दिसंबर 2023 को तीनों वांछित अभियुक्तों को बड़गो मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। एसपी विकास ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि गन्ना फसल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में पहले कहासुनी हुई थी, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। तीनों ने मिलकर लाठी और सरिया से मदन गोपाल पर कई वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे और गांव से बाहर भागने की कोशिश करते समय पकड़े गए।पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो लोहे की सरिया और एक बांस की लाठी बरामद की है। पुलिस के अनुसार, दो अभियुक्तों के खिलाफ पहले से मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के मामले दर्ज हैं, जबकि तीसरे का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
https://ift.tt/MneKXBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply