आगरा में नाले निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में ठेकेदार के द्वारा नाले का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें देखा जा सकता है, कि एक तरफ सीसी सड़क है। दूसरी तरफ किसी की दीवार खड़ी हुई है। दोनों के बीच में नाले में गंदा पानी से भरा हुआ है। और इसी में नाले का निर्माण का कार्य चल रहा है। जिससे आगरा नगर निगम के दफ्तर में बैठे इंजीनियर फिर से सवालों के घेरे में है। वायरल वीडियो सेंट जॉन चौराहे से लोहा मंडी जाने वाले रास्ते का बताया जा रहा है। नगर निगम के ठेकेदारों और इंजीनियरों जनता की गाड़ी कमाई को नालों में बहाने का काम कर रहे है। कुछ दिन पहले ही लगभग 45 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क बनाई गई है। उसी के बगल में नाले का निर्माण चल रहा है। मजदूर नाले के गंदे पानी में एक के ऊपर एक ईंट रखकर दीवाल खड़ी कर रहे है। पानी भरे होने के कारण सीमेंट नाले में बह रहा है। जिसके चलते नगर निगम निर्माण विभाग पर फिर से सवाल उठ रहे है। ये मामला पहला नहीं है, ऐसे मामलों की वजह से आगरा नगर निगम पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है।
https://ift.tt/lJtVp2k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply