वाराणसी के गंजारी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपने पूर्ण रूप की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह अत्याधुनिक स्टेडियम अब तक करीब 75 प्रतिशत बनकर तैयार हो चुका है। हाल ही में त्रिशूल के आकार में लगाई गई फ्लड लाइटों ने स्टेडियम की पहचान को और भी खास बना दिया है। निर्माण कार्य को गति, अधिकारियों को मिले निर्देश मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने हाल ही में निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में आ रही किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना के महत्व को देखते हुए किसी भी स्तर पर देरी न हो, ताकि तय समय में स्टेडियम तैयार करके जनता को समर्पित किया जा सके। 2026 में होगा T20 मैच के साथ उद्घाटन प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि स्टेडियम का उद्घाटन 2026 में एक T20 अंतरराष्ट्रीय मैच के जरिए किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, इसके लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। खेल सुविधाओं की दृष्टि से स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां कुल 14 पिचें तैयार की जा रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होंगी।
https://ift.tt/lEFXDB2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply