ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला घूमने आए चार युवकों में से 2 युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। एक युवक को बोट कर्मियों ने बचा लिया, लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रविवार शाम 3:12 बजे लक्ष्मण झूला चौकी में मयंक गौतम (18) पुत्र अनिल कुमार निवासी नोएडा सेक्टर-35 आया और उसने पुलिस को बताया कि वह और उसके तीन अन्य दोस्त अक्षय (18) पुत्र नंदराम सिंह, अभिषेक शर्मा (18) पुत्र राकेश शर्मा निवासी सेक्टर-35 गौतमबुद्ध नगर, पिंटू शर्मा (24) पुत्र विजयपाल शर्मा निवासी सोरका सेक्टर-115 नोएडा गौतमबुद्ध नगर गोवा बीच में गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान अभिषेक और पिंटू नदी के तेज बहाव में बहने लगे। बोट कर्मियों ने एक को बचाया
दोस्तों को बहता देख उन्होंने आस-पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। उनकी आवाज सुनकर एक बोट के कर्मियों ने किसी तरह अभिषेक को बचा लिया, लेकिन पिंटू तेज बहाव में बह गया। सर्च ऑपरेशन जारी
मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। लापता पिंटू के परिजन भी ऋषिकेश पहुंच चुके हैं। चेतावनी बोर्ड के बावजूद जोखिम
थाना प्रभारी संतोष पैथवाल का कहना है कि गोवा बीच नहाने के लिए सुरक्षित नहीं है, यहां चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद कई पर्यटक जोखिम उठाकर गंगा में उतर जाते हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।
https://ift.tt/eWKar5A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply