DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गंगा में डूबे किशोर का 16 दिन बाद कंकाल मिला:कासगंज में परिजनों ने कपड़ों से की पहचान, भाई को बचाने नदी में कूदा था

कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज गंगा घाट पर 16 दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे का अंत गुरुवार को बेहद दुखद दृश्य के साथ हुआ। गंगा में डूबकर लापता हुए गंजडुंडवारा के मोहल्ला धनपाल निवासी कन्हैया लाल (16) पुत्र अरविंद वर्मा का नर कंकाल गुरुवार सुबह गंगा किनारे मिला। परिजनों ने कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक छा गया। घटना 25 नवंबर की है, जब कन्हैया अपने परिवार के साथ अपने बाबा राजाराम वर्मा की अंत्योष्टि में कादरगंज घाट गया था। अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सदस्य गंगा स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उसका बड़ा भाई विक्रांत अचानक गहराई में चला गया और डूबने लगा। विक्रांत को बचाने के लिए निडर होकर कन्हैया पानी में कूद गया। विक्रांत तो किसी तरह किनारे तक पहुंच गया, लेकिन कन्हैया गहरे पानी मे डूब लापता हो गया था। तत्काल पीएसी फ्लड यूनिट ने खोजबीन शुरू की और बाद में प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया। नावों और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कई दिनों तक सर्च अभियान चलाया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। वही गुरुवार सुबह गंगा किनारे मछली पकड़ने पहुंचे युवकों ने तट के पास गड्डे में एक कंकाल देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि कंकाल घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला, जिसे सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों से कन्हैया के रूप में पहचाना है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि पंचनामा भरकर अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। वही किशोर का कंकाल मिलने की खबर के बाद कन्हैया के घर में मातम पसर गया। मां-बाप,भाई सहित रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले में हर कोई इस त्रासदी से दुखी है और परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है।


https://ift.tt/MYelFBk

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *