बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समितियों की बैठकें आयोजित की गईं। इनमें जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति और मानव-गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण समिति शामिल थीं। गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी नाला या सीवर का गंदा पानी गंगा नदी में प्रवाहित न हो। नदी को स्वच्छ रखने के लिए शहर के गंदे पानी को जाने से रोकने की कार्रवाई प्राथमिकता से करने को कहा गया। ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर गंगा तटीय गांवों में, ग्राम वनों का विकास करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, गंगा घाटों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और जर्जर शौचालयों की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया। पर्यावरण समिति की समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण के मानकों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई, जुर्माना और चालान बढ़ाने के निर्देश दिए। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की समीक्षा करते हुए, संबंधित अधिकारी को शेष अस्पतालों में शत प्रतिशत बारकोड लगाने और उसके आधार पर ही निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया। वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए, सभी विभागीय अधिकारियों को आगामी सत्र के लिए बड़े स्थलों का चयन कर उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मानव-गुलदार संघर्ष न्यूनीकरण संबंधी बैठक में, ब्लॉक अफजलगढ़ के मच्छमार और इमरतपुर में मृत पशुओं को खुले में डालने की शिकायत पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वे उक्त ग्रामों के प्रधानों से बात कर मृत पशुओं का सही ढंग से निस्तारण कराएं और इस संबंध में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने निर्देश दिए की जहां-जहां गुलदार की घटनाएं हो रही है वहां पर गुलदार से बचाव के लिए जागरूकता कैंप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए की जहां पर भी गुलदार देखा जा रहा है वहां पर पूर्व में ही सभी तैयारी करना सुनिश्चित करें तथा ग्राम वासियों को प्रेरित करें कि गन्ने की बुवाई करतेवक्त थोड़ी जगह अवश्य छोड़ें जिससे कि गुलदार को छुपने के लिए स्थान ना मिले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, डीएफओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://ift.tt/ckv6JPl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply