प्रयागराज के फाफामऊ स्थित गंगा गुरूकुलम विद्यालय में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‘एथलॉस-2025’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ‘डेयर टू बिगिन, डेयर टू विन’ रखी गई थी, जिसका उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ प्रयागराज धीरज कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में डीसीपी ट्रैफिक प्रयागराज नीरज कुमार पाण्डेय और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आर.एस. बेदी शामिल रहे। महर्षि पतंजलि विद्यामंदिर समूह की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता, गवर्निंग बॉडी के सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या माधुरी श्रीवास्तव ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय का लक्ष्य छात्रों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और चरित्रवान बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के पांचों सदनों – बुद्ध, अरविंद, चिन्मय, संदीपनी और योगानंद ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय स्तर पर सीबीएसई क्लस्टर मीट में भाग लेने वाले छात्रों ने मशाल प्रज्ज्वलित कर विक्ट्री रन पूरा किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खेल प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। छात्रों ने ‘फुल फोर्स’, ‘डांस ऑफ रीबन्स’, ‘रिदम ऑफ डिवाइन’, ‘रेसक्यू रेडी ड्रिल’, गरबा नृत्य, योगा प्रदर्शन और पिरामिड निर्माण जैसी विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं, जिनकी दर्शकों ने खूब सराहना की। प्राथमिक वर्ग के बच्चों के लिए ‘मैट फ्लिप कॉ-अप रेस’, ‘बैलेंस द एप्पल’ और ‘मेक द बकेट’ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सभी छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम को अधिक रोचक बनाने के लिए शिक्षकों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों के लिए भी दौड़ का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में बुद्ध सदन ने सर्वाधिक 271 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। अरविंद सदन 255 अंकों के साथ रनरअप रहा, जबकि चिन्मय सदन तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में राष्ट्रगान के साथ समापन हो गया।
https://ift.tt/DljfUd6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply