उन्नाव के गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर अब हाईटेक सुरक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई है। कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित इस स्टेशन पर 8 अत्याधुनिक, 360 डिग्री घूमने वाले नाइट विज़न कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से स्टेशन परिसर में प्रवेश करने वाले यात्रियों और संदिग्धों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जाएगी। रेलटेल कंपनी के तकनीशियनों ने पिछले एक माह से चल रहे कैमरा इंस्टॉलेशन और वायरिंग का काम पूरा कर लिया है। कार्यदायी संस्था ने वायरिंग, कनेक्शन, सर्वर सेटअप और पावर बैकअप की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है। स्टेशन प्रशासन के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तरीके से मजबूत करना है। ये हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म एक और दो के दोनों छोर, यात्री प्रतीक्षालय और अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर लगाए गए हैं। नाइट विज़न फीचर के कारण रात के समय भी स्पष्ट निगरानी संभव होगी। इन कैमरों में वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा भी है, जिससे किसी भी विवाद या आपराधिक गतिविधि की स्थिति में ऑडियो सहित सबूत उपलब्ध हो सकेंगे। सुरक्षा दायरे को और मजबूत करने के लिए दो कैमरे कानपुर पुल के बाएं किनारे बोर्ड के पास स्थापित किए गए हैं। यह क्षेत्र रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त, दो अन्य कैमरे ऋषिनगर केबिन क्षेत्र में लगाए गए हैं, जो सिग्नलिंग और ट्रेन आवाजाही के लिए अहम स्थान है। इन दोनों स्थानों पर पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं, जिसके मद्देनजर रेल प्रशासन ने इन्हें विशेष निगरानी में रखा है।
https://ift.tt/yk9cwAC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply