जौनपुर के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदेश स्तरीय महिला वॉलीबॉल और खो-खो प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा। इस दौरान खो-खो के क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम में जौनपुर के जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के चीफ वार्डेन डॉ. अविनाश डी. पाथार्डीकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्रम भेंट कर अतिथियों का सम्मान किया। दोनों अतिथियों ने वॉलीबॉल और खो-खो के चल रहे मैचों का अवलोकन किया। उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी और प्रशिक्षकों से खेल की बारीकियों पर चर्चा की और स्टेडियम में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। अंत में क्रीड़ा अधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। खो-खो प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैचों में गोरखपुर ने कानपुर को 14-1 से हराया। दूसरे मैच में आजमगढ़ ने प्रयागराज को 3-2 से पराजित किया। वाराणसी ने मुरादाबाद को 7-2 से हराकर जीत दर्ज की, जबकि बस्ती ने मिर्जापुर को 6-0 से हराया।
https://ift.tt/S91xDUB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply