लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने गुम हुए 72 मोबाइल बरामद किए हैं। जिसकी कीमत करीब 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है। गुरुवार को महानगर थाने में सभी मोबाइल मालिकों को बुलाकर उनके फोन सुपुर्द किए गए। अपने फोन वापस पाकर सभी के चेहरे खिले हुए नजर आए। एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने खोए हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं। मड़ियांव पुलिस काफी लंबे समय से चोरी व मिस हुए फोनों की लोकेशन ट्रैक कर रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रदेश भर से फोन रिकवर किए गए। बरामद किए गए फोन चोरी, मिसिंग और छीने हुए थे। जिसकी पीड़ितों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत करवाई थी। योगीराज में सब संभव पल्लवी सिंह जोगिया ने बताया उनके बेटे का मोबाइल आईआईएम इंस्टीट्यूट के पास से गुम हो गया था। मोबाइल गायब हुए 1 साल 2 महीने हो गए थे। मंगलवार को पुलिस की कॉल आई बताया गया कि आपके मोबाइल मिल गया है आकर वापस ले ले। यह बात सुनकर काफी खुशी हुई। धन्यवाद लखनऊ पुलिस का जिसने फोन बरामद किया बाकी सीएम योगी जी तो हैं, ऐसे में मिलना तो था। यह पहला अनुभव था तब जानकारी हुई कि खोया हुआ मोबाइल वापस मिल जाता है। मदद के मोबाइल मांगा फिर हुए फरार अमन वर्मा ने बताया करीब 2 साल पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर खड़ा था। तब एक लड़का किसी को कॉल करने के लिए मदद मांगा। मोबाइल लेकर कॉल करके वहीं आसपास टहल रहा था। तभी दो युवक एक बाइक से आए वह उनके साथ बैठकर भाग गया। जिसकी शिकायत पुलिस से की। मंगलवार को पुलिस की कॉल आई तब काफी अच्छा लगा। अपना खोया हुआ मोबाइल 2 साल बाद मिला। पब्लिक का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा अलीगंज की रहने वाली रेनू ने बताया करीब 1 महीने पहले वह घर के पास एक नर्सरी में गई थी। जहां से उनका फोन गायब हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने कराई थी। करीब 1 महीने 4 दिन बाद फोन मिलने की सूचना मिली। जिससे काफी खुशी हुई। यह मड़ियांव पुलिस का काफी सराहनीय काम है। इससे पहले भी मोबाइल खोया था लेकिन कभी नहीं मिला। इसे पब्लिक का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा।
https://ift.tt/aAYf9I8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply