राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि खेल एकता और समृद्धि का संवाहक है। ये आपस में प्रेम और सौहार्द लाने के साथ ही शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाता है जिससे सोचने की शक्ति बढ़ती है। ये जातिवाद और सांप्रदायिकता को दूर करता है। चौक स्टेडियम, लखनऊ में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद खेल महोत्सव, 2025 का शुभारंभ करते हुए खेल महोत्सव के संयोजक सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद खेल प्रतियोगिता की शुरुआत कराकर स्वस्थ भारत की नींव रखी है। प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री मनसुख मांडविया लगातार प्रयासरत है कि देश में खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर मिले और वे दुनिया में भारत का नाम रोशन करें। आज से कई साल पहले भारत केवल गिने चुने खेलों में ही पदक प्राप्त कर पाता था पर आज दुनिया में कोई भी प्रतियोगिता हो भारत के खिलाड़ियों पर सोने और चांदी के मेडल की बरसात होती है। अभी भारत के खिलाड़ियों ने कबड्डी का, महिला एवं पुरुष क्रिकेट का, विकलांग क्रिकेट का वर्ल्ड कप भी जीता है। आज का भारत आगे बढ़ता भारत है जो हर क्षेत्र में शक्तिशाली हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी को खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आज खेल रोजगार के नए नए अवसर भी दे रहा है। खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब की कहावत अब खेलोगे कूदोगे तो बनोगे महान में बदल गई है। आदिवासी समाज के बच्चे तीरंदाजी में पदक जीत रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के बालक मिल्खा सिंह और बालिकाएं पीटी ऊषा की तरह दौड़ती दिख रही है। ये खेल के क्षेत्र में आए बदलाव की कहानी है।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों के माता पिता से कहा कि वे बच्चों को तनावमुक्त रखें जिससे वे अपने जीवन में सर्वोत्तम प्रदर्शन कर सकें। चौक खेल स्टेडियम में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से आए हुए हजारों युवा खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया। सांसद डॉक्टर दिनेश शर्मा ने अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं को न केवल शुरू कराया बल्कि कबड्डी खेल कर प्रतियोगिता की शुरुआत करी। सभी विजय खिलाड़ियों को मेडल ढाल और सर्टिफिकेट देखकर शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया देकर सम्मानित किया गया। खेलों की शुरुआत युवा खिलाड़ियों के सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा, आईपीएस अविनाश चंद्र, दूरदर्शन के कार्यक्रम हेड आत्म प्रकाश मिश्रा, आर्किटेक्ट के अस्थाना, निदेशक एचसीएल संतोष यादव, सेंट जोसेफ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती पुष्प लता अग्रवाल, श्रीमती सीमा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल जी, पूर्व प्रमुख अभियंता देवेंद्र मोहन भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/P129lFT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply