जौनपुर में 47वीं जिला स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह बुधवार को बीआरपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुरू हुआ। इसमें ब्लॉक स्तर से चयनित प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव और एमएलसी बृजेश सिंह ‘प्रिंसू’ ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खेलों को बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मंत्री ने सभी बच्चों को किसी न किसी खेल से जुड़ने और खेल भावना से खेलने की सलाह दी। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की शिक्षा और खेल प्रतिभाएं सामने आती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये बच्चे भविष्य में विकसित भारत, उत्तर प्रदेश और जौनपुर की संकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने बच्चों को सफलता के लिए निरंतर प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारना, उन्हें मंच प्रदान करना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में रामनगर ब्लॉक की बिन्दु पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। करंजाकला ब्लॉक की शिवांगी द्वितीय और मुफ्तीगंज की अलका यादव तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में मुफ्तीगंज के आदित्य वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। महाराजगंज के अमन निषाद दूसरे और सिकरारा ब्लॉक के आर्यन यादव तीसरे स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को मंत्री और जिलाधिकारी द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
https://ift.tt/J8YUFbs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply