DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘खेल के बाद जाएंगे काशी विश्वनाथ, घूमेंगे अस्सी घाट’:नेशनल वालीबाल प्लेयर्स से प्रधानमंत्री ने की थी काशी घूमने की अपील, बोले प्लेयर- जरूर पीएम सर

‘हम असम से पहली बार वाराणसी आये हैं। पीएम सर को उद्घाटन में सामने से देख कर काफी अच्छा लगा। हम लोगों का प्लान है कि सभी खिलाड़ी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और अस्सी घाट घूमने जाएंगे।’ ये कहना है असम की महिला वालीबाल टीम की खिलाड़ी सेजल सिंह का; सेजल ने बताया हमारी टीम की दिली इच्छा है की हम काशी घूमें। हमने इंटरनेट पर इसे एक्सप्लोर किया है। सभी लोग मैच के बाद घूमेंगे काशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 72वीं नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और कहा की जो खिलाड़ी काशी आये हैं। वो काशी जरूर घूमें। इसके बाद वाराणसी पहुंची 29 स्टेट की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री की इस बात का समर्थन किया और काशी घूमने की इच्छा जताई थी। इसके बाद खिलाड़ियों ने भी इसका समर्थन किया है। ऐसे में दैनिक भास्कर ने वालीबाल टूर्नामेंट में आयी लद्दाख, असम और गुजरात के खिलाड़ियों से बात की। पढ़िए रिपोर्ट… सबसे पहले जानिए माइनस तापमान में प्रेक्टिस करने वाली लद्दाख की खिलाड़ियों ने क्या कहा? यहां का वातावरण अलग लद्दाख टीम में लिब्रो की पोजीशन पर खेलने वाली रिफत फातमा ने बताया – वाराणसी पहली बार आयी हूं। यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही यहां का मौसम एकदम अलग है। लद्दाख में अभी बर्फबारी हो रही है। यहां ठंड है पर हमारे यहां से बहुत नार्मल है। हमें वहां माइनस टेम्प्रेचर देखना पड़ता है। उसमे भी हम प्रेक्टिस करते हैं। घूमेंगे काशी प्रधानमंत्री के काशी घूमने के आह्वान पर रिफत ने कहा – अब वाराणसी आये हैं तो बिना घूमे नहीं जाएंगे। यहां जितनी भी जगह घूमने की है हम लोग वहां घूमेंगे। पीएम सर ने कहा है तो जरूर हम लोग काशी घूमेंगे और यहां के व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगे। ऐसा लग रहा जैसे समर में आयी हूं लद्दाख के करगिल की रहने वाली अफरीदा फातमा ने बताया – हम लोग यहां लद्दाख को रिप्रजेंट कर रहे हैं। पीएम सर ने वाराणसी घूमने के लिए कहा है। हम सोच रहे हैं की खेलने के बाद काशी घूमी जाए और बोटिंग की जाए। वहीं मौसम पर अफरीदा ने कहा – यहां का मौसम ऐसा लगा रहा जैसे हम समर में आये हों क्योंकि वहां अभी बर्फबारी हो रही है। अब जानिए असम की खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री की अपील पर क्या कहा ? सुविधाएं बहुत अच्छी मिनिषा असम की महिला टीम की सदस्य हैं। उन्होंने बताया – हम लोग टूर्नामेंट जीतने का लक्ष्य लेकर आये हैं। हम सभी टीम की तरह मैच खेलेंगे। रही बात सुविधाओं की तो बहुत अच्छी सुविधा यहां मिल रही है। सभी खिलाड़ियों को अच्छा रहना और खाना मिल रहा है। साथ ही प्रैक्टिस के लिए अच्छा ग्राउंड भी मिला है। घूमने जरूर जाएंगे मिनिषा ने कहा – हम सभी पीएम सर के कहे अनुसार घूमने जाएंगे। और काशी के घूमने के लिए हम लोग मैच के बाद जरूर निकलेंगे और यहां के घाट और मंदिरों में दर्शन करेंगे। अस्सी घाट और विश्वनाथ मंदिर जाने का प्लान असम की ही खिलाड़ी सेजल सिंह ने कहा – यहां हमने सुविधाएं बहुत अच्छी मिल रही है। स्टेडियम भी काफी अच्छा है। सभी चीजें अच्छी है। रही बात पीएम सर के द्वारा बनारस घूमने की बात का तो टीम का प्लान है। हम सभी वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और अस्सी घाट जरूर घूमने जाएंगे। अब जानिए गुजरात के प्लेयर ने क्या कहा और प्रधानमंत्री की अपील पर क्या है प्लान ? जीतना सबसे पहला लक्ष्य वाराणसी पहुंची गुजरात की पुरुष टीम के अटैकर मीत पटेल ने कहा – गुजरात की टीम बहुत मजबूत है और हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट को जीतना है। अभी पूरी टीम इसी के बारे में सोच रही है। टीम मैच जीतने के लिए रणनीति पर काम कर रही है। यहां सुविधाएं काफी अच्छी मिल रही है ऐसे में खेल भी अच्छा होगा। हमेशा स्पोर्ट्स के साथ रहे पीएम मीट ने बताया – प्रधानमंत्री जब मै छोटा था और स्कूलिंग कर रहा था। उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे और हमारे स्कूल में एक स्पोर्ट्स इवेंट में ही आये थे। वहां उन्होंने मोटिवेशनल स्पीच दी थी। जिसके बाद हम लोग काफी मोटिवेट हुए थे। उन्होंने यहां भी उद्घाटन में मोटिवेशनल स्पीच दी है। जिससे हम सभी का लाभ होगा। बढ़ा है स्पोर्ट्स का आयाम मीत ने कहा – प्रधानमंत्री के स्पोर्ट्स पर ध्यान देने के बाद से स्पोर्ट्स का आयाम देश में बढ़ा है। लोग अब मैडल ला रहे हैं। इंडिविजुअल मैडल में अभी कमी है पर अब देश भी पदक तालिका में दिखाई देता है। यह स्पोर्ट्स को आगे ले जाने का ही कारण है। जरूर घूमेंगे काशी मीत ने बताया – पीएम सर ने काशी के बारे में बताया है और यहां घूमने को कहा है। ऐसे में हम लोग मैच के बाद यहां घूमने जाएंगे और मंदिर में दर्शन करेंगे।


https://ift.tt/GCJeS0v

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *