मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के डेरा डूंगर गांव में खेत की सिंचाई के लिए बोरिंग के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गुरुवार सुबह हुई इस घटना में लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चले, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना किशनी पुलिस को दी शिकायत में शीला देवी पत्नी हरवान सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे उनके खेत में सिंचाई के पानी को रोकने और उनकी बोरिंग पर कब्जा करने को लेकर कहासुनी हुई। शीला देवी के अनुसार, परिवार के ही वीरेंद्र सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, विपिन, पवन, वीर सिंह पुत्रगण वीरेंद्र सिंह और किरण पत्नी शिवपाल सिंह यादव गालियां देते हुए लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए और मारपीट करने लगे। जब उनके पति हरिभान सिंह, जेठ के लड़के विजय कुमार पुत्र रतन सिंह, रेखा देवी पत्नी विजय कुमार और अजय कुमार पुत्र रतन सिंह ने बचाव का प्रयास किया, तो इन सभी को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट में हरिभान सिंह की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए विजय और विपिन को हिरासत में लिया है। थाने में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
https://ift.tt/Lo7xkHC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply