उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खेत में पानी लगाने जा रहे एक किसान की 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गिरने से मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह थरियांव थाना क्षेत्र के करनपुर चौकीदार का पुरवा गांव में हुई। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक किसान की पहचान 43 वर्षीय उदय भान लोधी के रूप में हुई है। वह सोमवार सुबह करीब 6 बजे अपने घर से खेत जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके ऊपर 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार गिर गया। करंट लगने से उदय भान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को मौत का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण रमेश ने आरोप लगाया कि बिजली का यह तार कई दिनों से ढीला लटक रहा था। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) ने ढीले तार को ठीक कराने पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ और एक किसान की जान चली गई। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/ZcmlnTX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply