बलरामपुर के महराजगंज तराई क्षेत्र में एक तेंदुआ खेत की तार में फंस गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। यह घटना ग्राम बरगदही में हुई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्राम बरगदही के पूर्व प्रधान हरिश्याम सिंह ने अपनी फसलों को छुट्टा जानवरों से बचाने के लिए खेत के चारों ओर तारबंदी कर रखी थी। आज सुबह इसी तार में एक तेंदुआ उलझ गया। काफी देर तक छटपटाने के बावजूद तेंदुआ तार से बाहर नहीं निकल पाया। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर जब खेत में फंसे तेंदुए पर पड़ी तो गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बरहवां रेंज के वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही बरहवां रेंज की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने सावधानीपूर्वक तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और उसे सुरक्षित रूप से तार से बाहर निकाला। बरहवां रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि ग्रामीणों से तेंदुआ फंसे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तुरंत टीम भेजी गई। उन्होंने पुष्टि की कि तेंदुए को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उसे इलाज व निगरानी के बाद जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा।
https://ift.tt/Pk93yV5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply