जौनपुर को एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश शासन ने खेतासराय से खुटहन मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 2215.57 लाख रुपये (22.15 करोड़ रुपये) की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई लगभग 9.5 किलोमीटर होगी। यह स्वीकृति खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मिली है। खुटहन और खेतासराय के क्षेत्रवासियों द्वारा इस मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यह सड़क दो महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ती है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आवागमन सुगम होगा। राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने खेतासराय-खुटहन मार्ग के निर्माण को स्वीकृति देने के लिए जौनपुर की जनता की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
https://ift.tt/QmuzdCF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply