मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले पति की तलाश में पुलिस 3 राज्यों में खाक छान रही है। पुलिस की तीन टीम गुजरात,दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में आरोपी की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 200 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। 4 टीम कर रही आरोपी की तलाश खुशी मर्डर केस का खुलासा करने के लिए पुलिस की 4 टीम लगी है। जिनमें जैंत,SOG,सर्विलांस के अलावा नयती पुलिस चौकी की टीम लगी है। इनमें से 3 टीम गुजरात दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आरोपी की तलाश कर रही हैं वहीं सर्विलांस टीम उसकी मोबाइल की लोकेशन खंगाल रही है। घर से लेकर वारदात स्थल तक के खंगाले CCTV वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने खुशी के घर से लेकर वारदात स्थल तक के CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली है। जिसमें सूरज अपनी पत्नी खुशी को उसके घर से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। सूरज मथुरा वृंदावन रोड पर स्थित धौरेरा गांव के पास स्थित वाइन शॉप पर भी नजर आया। पुलिस अब तक 200 CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग खंगाली चुकी है। गुमराह करने के लिए किया वीडियो वायरल आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने सूरज द्वारा वायरल किए गए वीडियो के बाद खुशी के परिजनों से भी पूछताछ की थी। लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे वह उन पर संदेह कर सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार सूरज ने वीडियो गुमराह कर जांच को प्रभावित करने के लिए वायरल किया। यह था मामला गुरुवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला लहूलुहान हालत में जंगलों में पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस को घायल अवस्था में मिली महिला ने अपना नाम खुशी और पता जगन्नाथ पूरी बताया। पुलिस ने खुशी के परिजनों को सूचना देते हुए उसे तत्काल इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसने शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। खुशी की हत्या किए जाने का आरोप उसके पति सूरज पर लगा था। इस मामले में शुक्रवार की देर शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें खुशी का पति सूरज खुद को निर्दोष बताते हुए खुशी की हत्या ससुराल वालों द्वारा किए जाने का आरोप लगा रहा था।
https://ift.tt/OTBadgN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply