सुलतानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने खुर्शीद क्लब मैदान में आयोजित सर्दी वस्त्र विक्रय मेले में जीएसटी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। व्यापारियों ने अयोध्या मंडल के अपर आयुक्त (ग्रेड–1) को इस संबंध में एक पत्र भेजा है, जिसमें आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया है कि मेले में बाहर से आए कई व्यापारी बिना जीएसटी पंजीकरण और बिना जीएसटी युक्त बिल दिए वस्त्रों की बिक्री कर रहे हैं। इसके विपरीत, सुलतानपुर के स्थानीय व्यापारी विधिसम्मत तरीके से जीएसटी में पंजीकृत हैं, कर का भुगतान करते हैं और ग्राहकों को बिल भी देते हैं। इस असमान और अवैध प्रतिस्पर्धा के कारण स्थानीय व्यापारियों की बिक्री प्रभावित हो रही है, जिससे उनका पारंपरिक व्यवसाय संकट में पड़ गया है। व्यापार मंडल ने इसे केवल व्यापारिक असंतुलन नहीं, बल्कि स्थानीय व्यापारिक तंत्र को कमजोर करने का प्रयास बताया है। बाहरी व्यापारियों द्वारा कर चोरी कर सस्ती दरों पर माल बेचना स्थानीय व्यापारियों के हितों पर सीधा आघात है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मांग की है कि खुर्शीद क्लब मैदान में लगे मेले में बाहर से आए सभी व्यापारियों की गहन जांच की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्होंने अस्थायी या स्थायी जीएसटी पंजीकरण कराया है या नहीं और अपनी समस्त बिक्री पर नियमानुसार जीएसटी का भुगतान किया है या नहीं। इससे सरकार के राजस्व की रक्षा होगी और ईमानदारी से कर चुकाने वाले स्थानीय व्यापारियों को उचित संरक्षण मिलेगा। प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने स्पष्ट किया कि संगठन स्थानीय व्यापारियों के हितों की रक्षा, कर अनुशासन के पालन और समान व्यापारिक अवसर सुनिश्चित कराने के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। मांग पत्र सौंपते समय प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव, नगर प्रभारी समीर मयंक, नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी, प्रशांत टंडन और मनोज गुप्ता सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/eI7xs8J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply