बुलंदशहर के खुर्जा में इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक कैप्टन हरेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें हापुड़ की बाबूगढ़ छावनी से आई सैनिक टुकड़ी ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी। इस दौरान उनके पुत्र को तिरंगा झंडा सौंपा गया और ‘कैप्टन हरेंद्र अमर रहे’ के नारे लगाए गए। इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के जवान पवन फौजी ने बताया कि कैप्टन हरेंद्र सिंह बुलंदशहर के वरिष्ठ संरक्षक और एक लोकप्रिय योद्धा थे। उन्होंने 1962, 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। IVO जिला अध्यक्ष बुलंदशहर वेटरन देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हजारों की संख्या में नगरवासियों, पूर्व सैनिकों और इंडियन वेटरन ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने कैप्टन हरेंद्र सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। हापुड़ की बाबूगढ़ छावनी से आई सैनिक टुकड़ी ने चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की ओर से परेड कर अंतिम सलामी दी। भारतीय सेना द्वारा पूर्व सैनिक सम्मान के प्रतीक के रूप में तिरंगा झंडा कैप्टन हरेंद्र सिंह के पुत्र रिशु को सौंपा गया। इस अवसर पर ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘कैप्टन हरेंद्र सिंह अमर रहे’ के नारों से पूरा प्रांगण गूंज उठा। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
https://ift.tt/F3Xc4QM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply