बुलंदशहर के खुर्जा–पहासू रोड पर पलड़ा बिजली घर के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे युवक को गंभीर हालत में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। नोएडा से लौट रहा था युवक मृतक की पहचान सरभन्ना छतरी गांव निवासी मनोज कुमार (25) पुत्र बिन्नामी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज कुमार नोएडा में एक निजी कंपनी में कार्यरत था और ड्यूटी पूरी कर सुबह अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर हुआ हादसा हादसा किस वाहन से हुआ, इसकी अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने मनोज को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि हादसे की सही वजह और वाहन की पहचान की जा सके। बिजली घर कर्मचारियों ने दी सूचना पलड़ा बिजली घर के कर्मचारियों ने युवक को सड़क पर घायल अवस्था में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/sckyJn9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply