DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खिचड़ी मेले में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे:गोरखपुर महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

जिले में पर्यटन, संस्कृति एवं इको टूरिज्म के विकास को देखते हुए 11 से 17 जनवरी तक चंपा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले का भी आयोजन किया जाएगा। एडीजी जोन मुथा अशोक जैन व कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सोमवार को दोनों आयोजनों के तैयारियों की समीक्षा की। एडीजी जोन ने कहा कि खिचड़ी मेले में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
दोनों अधिकारियों ने अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। एडीजी जोन ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। फायर एवं इलेक्ट्रिकल सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। खिचड़ी मेले में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। जगह-जगह डस्टबिन रखे जाएं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए।
अधिकारियों ने कहा कि लोगों को इस बात की जानकारी दी जाए कि वे कूड़ा डस्टबिन में डालें, इधर-उधर न फेंकें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया जाए। बैठक में डीआईजी एस चनप्पा, डीएम दीपक मीणा, एसएसपी राजकरन नैय्यर, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्धन, मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन, सीएम के हाथों होगा समापन
प्रदेश के पर्यटन मंत्री 11 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। समापन अवसर यानी 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव के मुख्य मंच पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के हाथों उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को गोरखपुर रत्न से सम्मानित किया जाएगा। जल्द ही सम्मानित होने वाले लोगों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
महोत्सव के उद्घाटन के दिन गायक वरुण जैन अपने सुरों का जलवा बिखेरेंगे। दूसरे दिन भोजपुरी नाइट्स का आयोजन किया जाएगा और इसमें पवन सिंह अपनी गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर करेंगे। इसी तरह 13 जनवरी को बिहार से विधायक मैथिली ठाकुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भजन प्रस्तुत करेंगी। उसके बाद बॉलीवुड नाइट में बादशाह के गीत सुनने का मौका मिलेगा। विरासत गलियारे का किया निरीक्षण
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने सोमवार की शाम धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक विरासत गलियारे का निरीक्षण किया। लगभग 3.5 किलोमीटर लंबाई में विकसित हो रही इस परियोजना में उन्होंने निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली। कमिश्नर ने समय से एवं पूरी गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया है।


https://ift.tt/x2eHh4X

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *