मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी में गुरुवार को ग्राम प्रधान सम्मान कार्यक्रम एवं विश्वकर्मा योजनान्तर्गत टूल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज, बेगमपुल स्थित प्रदर्शनी परिसर में हुआ। इसमें जनपद मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य तथा जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी दीपेंद्र कुमार (उपायुक्त) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जनपद के ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं जिला उद्योग केंद्र की विश्वकर्मा योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। अतिथियों ने लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए स्टॉलों का भ्रमण किया और खादी व ग्रामोद्योगी उत्पादों की खरीदारी भी की। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित प्रदर्शनी में आएं और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। प्रदर्शनी में खादी वस्त्र, कश्मीरी शॉल, सूट, सिल्क साड़ियां, रेडीमेड गारमेंट्स, कोट-ब्लेजर, लकड़ी से निर्मित फर्नीचर, मिट्टी के बर्तन, देशी घी, नमकीन, अचार-मुरब्बा, धूपबत्ती, गोबर से बने उत्पाद, चटाई-पायदान सहित कई तरह के ग्रामोद्योगी उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। आयोजकों ने मेरठ व मण्डल के लोगों से मेले में पहुंचकर गुणवत्ता युक्त स्वदेशी सामान खरीदने और प्रदर्शनी का लाभ उठाने की अपील की है।
https://ift.tt/KAUEOis
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply