फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में श्री श्याम कृपा सेवा समिति द्वारा 15वां श्री खाटू श्याम जगराता आयोजित किया जा रहा है। इस जगराते में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं और भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया है। जगराते के लिए दिल्ली से विशेष स्टेज मंगाया गया है। श्याम मंदिर को सजाने का कार्य भी चल रहा है। मंच और साउंड सिस्टम तैयार कर लिए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि साउंड सिस्टम फर्रुखाबाद का ही है। श्री खाटू श्याम सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि यह उनकी समिति द्वारा आयोजित 15वां जगराता है। पहले भी कई प्रसिद्ध गायक इसमें शामिल होते रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो खाटू श्याम जी का मंदिर बन रहा है, उसके लिए यह मंदिर दिल्ली से मंगाया गया है। इस आयोजन की तैयारी एक माह से चल रही थी। समिति के पदाधिकारी अन्नू भैया, पंकज अग्रवाल और सत्यम शुक्ला जगराते की व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। कन्हैया मित्तल से सात माह पहले ही संपर्क कर लिया गया था, क्योंकि उनकी तारीखें मिलना मुश्किल होता है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। मंच के पास जमीन में गड्ढे डलवाकर बैरिकेडिंग की गई है, और गेट के पास वाहनों को अंदर जाने से रोकने के लिए रस्सी बांधी गई है। लोगों का पहुंचना हुआ शुरू
कार्यक्रम स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। अभी से ही महिलाएं पहुंच गई है। वह अपने स्थान पर बैठ भी गई हैं। लोग आ रहे हैं। पुलिस भी अंदर से लेकर बाहर तक तैनात है। कॉलेज कैंपस में की पार्किंग की व्यवस्था
खाटू श्याम के जगराता में कन्हैया मित्तल आ रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। बताया गया पास पड़ोस के जनपदों से भी लोग आ रहे हैं। ऐसे में आयोजकों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था गेस्ट हाउस के पास में ही एक इंटर कालेज में की गई है। श्री खाटू बाबा के दरबार में जाने के लिए गुलाब के फूल को महत्व दिया जाता है। गेस्ट हाउस के गेट पर व उसके सामने फूल विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को सजा लिया है। वह 50 रुपए का एक फूल बेच रहे हैं।
https://ift.tt/A1De83t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply