फतेहपुर जिले के खागा नगर में विद्युत उपभोक्ताओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ‘नेवर पेड एवं लॉन्ग पेड’ योजना का लाभ दिलाने के लिए विद्युत विभाग सक्रिय है। विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दे रहे हैं और उनसे जुड़ने की अपील कर रहे हैं। खागा टाउन के अवर अभियंता (जेई) डीडी सोलंकी ने बताया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए उनकी टीम लगातार प्रयास कर रही है। जेई डीडी सोलंकी के अनुसार, उनके कार्यक्षेत्र खागा टाउन एरिया में कुल 7562 विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 5230 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने समय पर बिजली बिल जमा नहीं किया है, जबकि 2332 उपभोक्ता नियमित रूप से बिल का भुगतान कर रहे हैं। विभाग का लक्ष्य इन 5230 बकायेदार उपभोक्ताओं को योजना से जोड़ना है। यह योजना 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और इसे तीन चरणों में चलाया जाएगा। उपभोक्ताओं से लगातार अपील की जा रही है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। प्रथम चरण 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में योजना से जुड़ने वाले ग्राहकों को मूलधन में 25 प्रतिशत और ब्याज में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। द्वितीय चरण 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच संचालित होगा। इस दौरान जुड़ने वाले ग्राहकों को मूलधन में 20 प्रतिशत और ब्याज में पूरी तरह से छूट प्राप्त होगी। जबकि तीसरे चरण में, जो 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा, ग्राहकों को मूलधन में 15 प्रतिशत और ब्याज में पूर्णरूप से छूट प्रदान की जाएगी। अवर अभियंता सोलंकी ने “दैनिक भास्कर” को बताया कि 1 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच 202 उपभोक्ताओं को इस योजना में शामिल किया गया है, जिससे लगभग 42 लाख रुपये का बकाया राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो लोग एक एकमुश्त रुपया जमा नहीं कर सकते ऐसे लोगों के लिए 2000 जमा कराकर इस योजना में शामिल किया जा रहा है। इसके बाद कम बकाया वाले ग्राहकों की 500 रूपये प्रतिमाह एवं ज्यादा बकायेदारी वाले ग्राहकों के लिए 750 रुपए प्रतिमाह किस्त के रूप में पैसे जमा करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि इस योजना को जमीनी स्तर पर मूर्त रूप देने के लिए विद्युत सखी भी लगी है जिन्होंने पिछले वर्ष करीब 1 करोड रुपए का बकाया जमा कराया था, इस बार डेढ़ करोड़ से अधिक का टारगेट उन्होंने निर्धारित किया है।
https://ift.tt/n2prc1l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply