प्रयागराज में माघ मेला 2026 की प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। मेला प्राधिकरण ने आज से खाक चौक के साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को बड़ी संख्या में संत मेला क्षेत्र में पहुँचे और जिन्हें भूमि आवंटित की गई, उन्होंने मौके पर विधिवत भूमि पूजन भी किया। मेला प्रशासन के अनुसार, 2 दिसंबर से पहले डंडी बाड़ा और उसके बाद आचार्य बाड़ा के संतों को भूमि आवंटित की गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत खाक चौक के संतों के लिए 7, 8 और 9 दिसंबर 2025 को भूमि आवंटन होना था, जिसे अब लागू किया जा रहा है। इस पहल से संत समाज में संतोष और उत्साह का माहौल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि संतों और अखाड़ों को समय पर भूमि मिलने से शिविर, आश्रम और अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से तैयार किया जा सकेगा। खाक चौक के संतों के लिए चिन्हित क्षेत्रों में सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। माघ मेला 2026 का शुभारंभ 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर्व से होगा। यह धार्मिक मेला 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ संपन्न होगा। लगभग डेढ़ माह तक चलने वाले इस मेले में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है। माघ मेले की एक प्रमुख विशेषता कल्पवास है। इसमें श्रद्धालु, तीर्थ पुरोहित और साधु-संत शिविरों में रहकर पौष पूर्णिमा से माघी पूर्णिमा तक पूरे एक महीने संयमित जीवन व्यतीत करते हैं। इस दौरान वे संगम स्नान, जप-तप और साधना करते हैं। योगी सरकार इस बार माघ मेले को “मिनी कुंभ” के रूप में प्रस्तुत कर रही है। इसी कारण व्यवस्थाओं को कुंभ स्तर का बनाने पर जोर दिया जा रहा है। भूमि आवंटन प्रक्रिया का समय पर शुरू होना इस बात का संकेत है कि माघ मेला 2026 को भव्य, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
https://ift.tt/ixEWR3M
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply