DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

खराब सब्जी बनाने पर पति ने पत्नी का कत्ल किया:सिद्धार्थनगर में घरेलू विवाद के बाद पति ने सिर पर वार कर ली जान

सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र के बोकनार गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 30 वर्षीय हाजरा की मौत अब रहस्य नहीं रही, बल्कि घरेलू विवाद में हुई हत्या की कहानी बनकर सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि पति कमरुद्दीन ने खराब सब्जी बनाने को लेकर हुए विवाद में अपनी पत्नी हाजरा की हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार रात की है जब नहर किनारे एक झोपड़ी में हाजरा का खून से लथपथ शव मिला था। शुरुआती जांच और सामने आए तथ्यों से संकेत मिलता है कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके पति कमरुद्दीन ने गुस्से में की थी। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे कमरुद्दीन शराब पीकर झोपड़ी में पहुंचा और हाजरा से खाना मांगा। हाजरा ने रोटी और सब्जी परोसी, लेकिन कमरुद्दीन को सब्जी का स्वाद पसंद नहीं आया। इसी बात पर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। गांव के लोगों ने झोपड़ी से ऊंची आवाजें भी सुनी थीं। विवाद बढ़ते-बढ़ते कमरुद्दीन का गुस्सा हिंसा में बदल गया। उसने गुस्से में हाजरा के सिर पर जोरदार वार कर दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि हाजरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद कमरुद्दीन घबरा गया। उसने अपने पहने कपड़े उतारे, उन पर लगे खून के निशान धोए और उन्हें झोपड़ी के छप्पर पर छिपा दिया। झोपड़ी में बिखरा खून और धोए हुए कपड़े सबूतों के तौर पर वहीं रह गए। बाद में वह गांव पहुंचा और अपनी मां व ग्रामीणों के सामने नाटक करता रहा कि “हाजरा को किसी ने मार दिया है।” कमरुद्दीन की यह कहानी शुरुआत से ही ग्रामीणों को संदिग्ध लगी, क्योंकि झोपड़ी सुनसान जगह पर है और रात के समय वहां किसी बाहरी व्यक्ति का पहुंचना लगभग असंभव माना जाता है। घटना स्थल की स्थिति और ग्रामीणों के बयानों ने भी पूरी कहानी पति की ओर मोड़ दी। झोपड़ी का दरवाजा टूटा नहीं था, संघर्ष के निशान नहीं थे, न ही किसी अन्य के आने-जाने के सबूत मिले। गांव में अब खुलकर चर्चा है कि यह हत्या घर के अंदर ही हुई है और इसकी वजह सिर्फ सब्जी को लेकर हुआ छोटा सा झगड़ा था।


https://ift.tt/jKgdfSy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *