हरदोई पुलिस ने जिला खनन अधिकारी की सरकारी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ की गई है। बिलग्राम पुलिस ने ग्राम परसौला निवासी सुमित को अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन सहित पकड़ा है। यह घटना बीती 18 दिसंबर की रात को हुई थी। जिला खनन अधिकारी शिवदयाल सिंह अपनी टीम के साथ अवैध खनन की शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण पर निकले थे। बिलग्राम क्षेत्र के ग्राम सांपखेड़ा के पास एक कच्चे चकमार्ग पर मिट्टी से भरा बिना नंबर प्लेट का डंपर सामने से आया। अधिकारी द्वारा रोकने का इशारा करने पर चालक ने जानबूझकर सरकारी बोलेरो में तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो सड़क से पलटकर खेत में जा गिरी। गनीमत रही कि अधिकारी और उनकी टीम समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी सुमित को आज बिलग्राम थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही जेसीबी मशीन भी बरामद कर सीज कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी अवैध खनन के मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई को खनन माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और जानलेवा दुस्साहस करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में खनन माफियाओं में खौफ का माहौल है।
https://ift.tt/0pwHdot
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply