जालौन के नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक सड़क हादसे में लखनऊ निवासी डंपर चालक की मौत हो गई। यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के बाहर हुआ, जब एक गलत दिशा में खड़े डंपर से दूसरे डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। मृतक चालक की पहचान लखनऊ के थाना माल क्षेत्र के ग्राम ललईखेड़ा निवासी 36 वर्षीय सुरेश कुमार के रूप में हुई है। सुरेश झांसी से गिट्टी लेकर लखनऊ की ओर जा रहा था। रात करीब 12 बजे उसका डंपर हाईवे से गुजर रहा था, तभी सामने गलत दिशा में खड़े डंपर से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश के डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह केबिन में बुरी तरह फंस गया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरेश के शव को डंपर से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद घर में मातम छा गया। मृतक के भाई राम नरेश ने बताया कि सुरेश रोज की तरह झांसी से माल लेकर लौट रहा था। उन्होंने गलत दिशा में खड़े लापरवाह डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी वाहन व चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि हाईवे पर रात के समय भारी वाहनों के गलत दिशा में खड़े होने से लगातार हादसे हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने नियमों के पालन के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही है।
https://ift.tt/iRkjGJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply