बांदा में सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई। यह दुर्घटना बदौसा थाना क्षेत्र के ग्राम तरसुमा के पास हुई। जहां तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। पुलिस ने राहगीरों की सूचना पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, फतेहगंज थाना क्षेत्र के पचपेड़िया गांव निवासी चुन्नू अपनी भाभी रोशनी के साथ बाइक से बदौसा गए हुए थे। वापस लौटते समय तरसुमा गांव के पास अंधेरा होने के कारण उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े कटिया मशीन लगे ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे के समय चुन्नू ने हेलमेट नहीं पहना था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अतर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोबाइल फोन से मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक चुन्नू के चाचा बुद्धविलास ने बताया कि रोशनी के पति मनफूल गुजरात में मजदूरी करते हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। वहीं चुन्नू की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और तीन दिन पहले ही उसके घर बेटी का जन्म हुआ था। इस हादसे से चुन्नू की पत्नी लीलू सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। बदौसा थाना निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के बाहर वाहन खड़ा कर दुकानदार को रुपए दे रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/1jeb2rW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply