अमरोहा में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार और खड़े हुए डीसीएम ट्रक की टक्कर हो गई। जिससे कार सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मारते ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी के पास का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी। सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जोरदार टक्कर मारी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चारों युवक एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं। सभी एक ही कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर चारों शवों को बाहर निकलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में भेज दिया है। रजबपुर थाने की पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
https://ift.tt/hsTGmL4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply