संतकबीर नगर के सेमरियावां विकास खंड सभागार में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। ब्लॉक प्रमुख मजहरून्निसां की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी भी मौजूद रहे। बैठक में विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा के बाद लगभग 19 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्रा ने बजट प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचम राज्य वित्त के तहत 9 करोड़ 77 लाख रुपये और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 9 करोड़ 88 लाख रुपये का बजट पारित किया गया है। इसके अतिरिक्त, मनरेगा के तहत 4,52,152 मानव दिवस सृजन के लक्ष्य में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। विधायक अंकुर राज तिवारी ने क्षेत्र के संपूर्ण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने आवास योजनाओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 68 लाभार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वेक्षण का कार्य जारी है। बैठक में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के अलावा सांसद प्रतिनिधि वसीम अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुमताज अहमद, जिला पंचायत सदस्य कायनात फातिमा, शमा रईस, 84 बीडीसी सदस्य और 53 ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी ह्रदय राम तिवारी, डीडीओ, पीडी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। उपजिलाधिकारी सदर अरुण कुमार और क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार ने लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके नेतृत्व में सीओ धनघटा अभय नाथ मिश्रा, सीओ मेहदावल सर्वदवन सिंह, कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय, साइबर थाना व एलआईयू इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।
https://ift.tt/Ub6IKJi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply